• Chhattisgarh
  • sports
  • 47वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय थ्रोबाल संघ के तत्वाधान में…

47वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय थ्रोबाल संघ के तत्वाधान में…

भिलाई। हैदराबाद, तेलंगाना के हयात नगर स्थित वर्ड एंड डिड एजुकेशन अकादमी में 47वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय थ्रोबाल संघ के तत्वाधान में तेलंगाना राज्य थ्रोबॉल एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 06 जून से 08 जून 2024 तक किया जा रहा है।प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम दिनांक 4 जून 2024 को हैदराबाद के लिए दुर्ग स्टेशन से रवाना होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल 2024 को किया गया था । तत्पश्चात चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप मांसा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कुरूद रोड कोहका में आयोजित किया गया , जिसका समापन 30 मई 2024 को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट श्रीमती तुलसी साहू,भारतीय थ्रोबॉल संघ के महासचिव श्री रमन साहनी जी,सतीश जी, भारतीय थ्रोबॉल संघ के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत दास गुप्ता जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबाल संघ के सचिव श्री पी काम राजू एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे । छत्तीसगढ़ की टीम इस प्रकार है पुरुष वर्ग: दीपक गहलोत, गौतम राव, अशोक कुमार, राजू, गौरव आर्या, गुरुदेव,सुमित चौरसिया, अविनाश, दूधेश्वर, राजेश, मयंक, गीतेश, नंद किशोर गुप्ता, रोहित एवम नवीन। महिला वर्ग: चांदनी सोनवानी, रिया विश्वकर्मा, ज्योति, अनामिका, रितिका, अशिता, श्रेया, दिशा गुप्ता, दीपशिखा, आंचल, हीना, नेहा, लीला, आंचल, वंशिका है। उपस्थित अथितियों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को खेल जर्सी वितरित किया एवम प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी।

ADVERTISEMENT