- Home
- Chhattisgarh
- crime
- वाहन ने 28 वर्षीय युवक को लिया चपेट में हुई मौत…
वाहन ने 28 वर्षीय युवक को लिया चपेट में हुई मौत…
कुम्हारी वाहन ने 28 वर्ष युवक को लिया चपेट में हुई मौत…
भिलाई। कुम्हारी में अज्ञात वाहन ने 28 वर्ष युवक को लिया चपेट में हुई मौत… जानकारी के मुताबिक घटना कल देर शाम की है
युवक अपनी बीवी बच्चे से मिलने ससुराल आया था चरोदा भिलाई… मृतक शीतल यादव उम्र 28 ग्राम खुटेरी रायपुर निवासी बताया जा रहा है…. मृतक का एक तीन वर्ष का बालक है….माता पिता रोजी मजदूरी करते… वही मृतक ट्रेक्टर ड्राईवर था …. घटना से परिवार में मातम का माहौल… मृतक को पीएम के लिए सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां पीएम के बाद परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक निवास ले जाएंगे…