- Home
- Chhattisgarh
- crime
- वाहन चालको में हेलमेट एवं सिल्ट बेल्ट लगाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “फॉलो गुड हेबिटस” अभियान…
वाहन चालको में हेलमेट एवं सिल्ट बेल्ट लगाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “फॉलो गुड हेबिटस” अभियान…
वाहन चालको में हेलमेट एवं सिल्ट बेल्ट लगाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “फॉलो गुड हेबिटस” अभियान…
उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा सीएसआईटी कॉलेज पुलगांव/सीआईएसएफ कैम्प/स्पर्श ऑटो मोबाईल में उपस्थित जन को 21 डे चैलेंज से अवगत कराया गया…
अच्छी आदतो का 21 दिनो तक अपने में सुमार करे जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकें…
21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये और 22 वे दिन होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें…
भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन में सतीष ठाकुर, श्री संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे *”फॉलो गुड हेबिटस”* अभियान के तहत 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकत कार्यक्रम के माध्यम से दी गई।
आज दिनांक को उक्त अभियान के तहत *श्री सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात* द्वारा सीएसआईटी कॉलेज पुलगांव में उपस्थित छात्र/छात्राओं शिक्षकगण, सीआईएसएफ कैम्प सेक्टर 03 में उपस्थित जवानों तथा स्पर्श ऑटो मोबाईल के स्टॉफ को यातायात पुलिस की मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने एवं मोबाईल से बात करते हुए वाहन न चलाने हेतु अपील की गई क्योंकि ये दोनो सडक दुर्घटना कारणों के मुख्य कारण है।
इसी प्रकार यातायात के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा नेशनल हाईवे एवं सेंटर एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चालको को समझाईस देते हुए 21 दिन का चैलेंज स्वीकार करवाया गया और अंदर एक अच्छी आदत सुमार करने अपील की गई ।