• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • मतदान के दौरान नजर आई दो प्रेरक तस्वीर…एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग मरीज…कमर की हड्डी टूटने के बाद से 5 महीने से बिस्तर में है महिला….

मतदान के दौरान नजर आई दो प्रेरक तस्वीर…एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग मरीज…कमर की हड्डी टूटने के बाद से 5 महीने से बिस्तर में है महिला….

मतदान के दौरान नजर आई दो प्रेरक तस्वीर…एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग मरीज…कमर की हड्डी टूटने के बाद से 5 महीने से बिस्तर में है महिला….

दुर्ग- मतदान के दौरान नजर आई दो प्रेरक तस्वीर

एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग मरीज जयंती साहू…कमर की हड्डी टूटने के बाद से 5 महीने से बिस्तर में है महिला…. जानकारी के मुताबिक महिला घर पर पांच महीना से घर पर  थी ..परिवार वालों से महिला ने इच्छा जताई मतदान करने की जिस पर परिवार वाले ने स्थानीय पार्षद मुकेश अग्रवाल व मित्तल हॉस्पिटल से सहयोग लेकर एंबुलेंस के माध्यम से मतदान केंद्र रवाना किया।

स्ट्रेचर पर ही रहते हुए किया मतदान….कहा मतदान है मेरा अधिकार….. महिला ने भिलाई के स्मृतिनगर में मतदान किया अन्य लोगो को भी मतदान के लिए किया प्रेरित…

वही एक अन्य मामले में रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में एडमिट 75 वर्षीय बीपी शुक्ला मतदान करने एंबुलेंस से पहुंचे दुर्ग…परिजनों से मतदान करने जाहिर की इच्छा । 50 किलोमीटर का सफर एंबुलेंस से किया तय
वार्ड 21 मुकुट नगर में किया मतदान…फिलहाल भिलाई सेक्टर 9  हॉस्पिटल में एडमिट,, उनका इलाज जारी
मतदान कर निभाई अपनी जिम्मेदारी…

ADVERTISEMENT