• Chhattisgarh
  • politics
  • निगम भिलाई तथा चेम्बर आफ कामर्स द्वारा लगातार मतदाता जागरुकता अभियान का कार्यक्रम चला कर लोगो को जागृत किया जा रहा है…

निगम भिलाई तथा चेम्बर आफ कामर्स द्वारा लगातार मतदाता जागरुकता अभियान का कार्यक्रम चला कर लोगो को जागृत किया जा रहा है…

 

मतदाता जागरूकता अभियान

भिलाई नगर। लोक सभा निर्वाचन 2024 का मतदान दिवस 7 मई को मतदाता अपने घर से निकल कर शत प्रतिशतमतदान करे इसके लिए निगम भिलाई तथा चेम्बर आफ कामर्स द्वारा लगातार मतदाता जागरुकता अभियान का कार्यक्रम चलाया कर लोगो को जागृत किया जा रहा है।
निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन की महिला कार्यकर्ता के साथ स्मृति नगर, पुष्पनगर,चौहान टाऊन के रहवासियों ने अपने क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को 7 मई को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया । रैली मुख्य मार्ग सहित कालोनी क्षेत्र में भ्रमण कर बिना भेद भाव,जाति पंथ के भारत के लोक तंत्र को मजबूर बनाने स्वयं मतदान करने तथा लोगो को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करना का शपथ लिए।
इसी कडी में चेम्बर आफ कामर्स भिलाई के अध्यक्ष अजय भसीन के साथ पदाधिकारियों ने दुर्ग भिलाई के व्यापारियों के बीच मुहिम चलाया है कि 7 मई व्यपारी अपना दुकान खोलने से पहले परिवार सहित मतदान केन्द्र में जाकर पहले मतदान करें। कामर्स के पदाधिकारी शहर के विभिन्न व्यवसायिक स्थलो पर पहुँच कर व्यापारियों का शपथ भी दिलवा रहे है।

ADVERTISEMENT