- Home
- Chhattisgarh
- politics
- युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत पंहुचे बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी का अपनी टीम के साथ किया प्रचार ….
युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत पंहुचे बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी का अपनी टीम के साथ किया प्रचार ….

बिलासपुर । भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चैयरमेन व युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत पंहुचे बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी का अपनी टीम के साथ किया प्रचार ….अतुल पर्वत बिलासपुर लोकसभा की जनता से रुबरु होते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को 11 में 11 लोकसभा सीट समर्पित करने के उद्देश्य से भाजपा अपना सभी लोकसभा में धुआंधार प्रचार कर रही है । अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को लेकर युवा भाजयुमो नेता अतुल व उनकी टीम देश प्रदेश के लोकसभाओं में अपनी पूरी टीम के साथ धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहें है इसी कड़ी में आज वे बिलासपुर लोक सभा ,मस्तूरी विधानसभा ,ग्राम हिर्री ,पारा गाँव ,मस्तूरी – मल्हार में बिलासपुर लोक सभा प्रत्याशी तोखन साहू के जनसम्पर्क में अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुए एवं जनता के बीच डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया । अतुल ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी के इन 10 वर्षो में हुए ऐतिहासिक निर्णयों ,व आमजन के सामान्य जिंदगी में आये सकारात्मक बदलाव एवं मोदी की गारंटी को लोगो तक पंहुचा रहें हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





