• Chhattisgarh
  • politics
  • सफाई कर्मियों संग दया सिंह ने की पोहा-जलेबी पर चर्चा, लोगों की समस्या पर मंथन, कमल खिलाने का लिया संकल्प…

सफाई कर्मियों संग दया सिंह ने की पोहा-जलेबी पर चर्चा, लोगों की समस्या पर मंथन, कमल खिलाने का लिया संकल्प…

सफाई कर्मियों संग दया सिंह ने की पोहा-जलेबी पर चर्चा, लोगों की समस्या पर मंथन, कमल खिलाने का लिया संकल्प

भिलाई में सफाई कर्मियों में गजब उत्साह
दया सिंह ने सभी से की विजय बघेल को चुनाव जीताने की अपील
लोकतंत्र को मजबूत बनाने ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील भी की

भिलाई. नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मंगलवार को पोहा-जलेबी पर सेंकड़ों सफाई कर्मियों से चर्चा की। आगामी चुनाव को लेकर जलेबी पोहे पर चर्चा की। भाजपा की रीति नीति के बारे में सबको समझाया गया और इसके साथ ही खुर्सीपार ग्राउंड से दुर्गा मंच तक एक छोटी यात्रा निकाली गई।

सफ़ाई कर्मियों से बातचीत के दौरान सभी ने दया सिंह और भाजपा का साथ देने की बात कही और दया सिंह को एक नया नाम दयालु सिंह दिया । सफ़ाई कर्मियों का प्यार और अपनापन देखकर दया सिंह की आँखें नम हो गई । भाजपा युवा मोर्चा से प्रशांत कुमार, राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिश्रा, विनय मानिकपुर, रॉकी सिंह, संतोष चौहान, विवेक कौशल, विनोद गुप्ता, प्रकाश सिंह, प्रदीप पांडे, विनय शर्मा प्रमुख रहे l जय भाजपा ,तय भाजपा l

ADVERTISEMENT