• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यायलय के चालक, परिचालक एवं सफाई कर्मचारियों ने लिया मतदान का संकल्प…

स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यायलय के चालक, परिचालक एवं सफाई कर्मचारियों ने लिया मतदान का संकल्प…

स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यायलय के चालक, परिचालक एवं सफाई कर्मचारियों ने लिया मतदान का संकल्प

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यायलय में मतदान जागरूकता पहल के तहत् समस्त चालको, परिचालकों एवं सफाई कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिज्ञा की शपथ प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला द्वारा दिलाई गई ।
स्वीप प्रभारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी एवं डॉ.शैलजा पवार ने सभी से निवेदन किया कि वह स्वयं मत देने जरूर जाये तथा अपने आस-पास के सभी लोगों को मत देने के लिए प्रेरित करें । समस्त चालको, परिचालकों एवं सफाई कर्मी दीदीओं ने संकल्पित होने हुये कहा कि वे अपने मताअधिकार का उपयोग करेंगे तथा अपने आस-पास के लोगों को मत देने के लिए प्रेरित करेगें ।
मतदान संकल्प के इस पहल की महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं पुनीत कर्तव्य है अतः मजबुत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। मतदान संकल्प में श्री गोलडी सिंह राजपूत सहायक प्राध्यापक कला विभाग, श्री अमरजीत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री मुरलीमनोहर तिवारी ने विशेष योगदान दिया।

ADVERTISEMENT