- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे विधायक ललित चंद्राकर
भिलाई। भाजपा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर के नेतृत्व में गुरुवार को दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद व प्रत्याशी विजय बघेल जी के प्रचार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लगातार प्रचार जारी है जिसमे अभियान में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को विस्तार से लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा उससे लाभान्वित होने को कहा। जनसंपर्क अभियान दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के *ग्राम करगाडीह से प्रारंभ होकर बोरिगारका, मातरोडीह,कातरो,चिरपोटी, मतवारी, रिसामा, जजंगिरी, अंडा, कुथरेल* इन गांवो में अभियान चलाया गया।जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे। सभी कार्यकर्ता विधायक चन्द्राकर के नेतृत्व में उत्साह उमंग के साथ 400 पार के नारे को सार्थक करने में जुटे।
इस दौरान विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए समर्पित है। उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है। आज 4 महीने हमारी सरकार को हुए हैं हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दिए। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री विधायक ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि प्रदान किया जा रहा है।आयुष्मान योजना के तहत 5लाख तक निःशुक ईलाज की सुविधा तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत सभी को अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का दर्शन कराया जाएगा।
देश को सुरक्षित हाथों में रखने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इसबार फिर से विकास का कमल खिलाना है । मोदी जी के कंधे को मजबूत करने के लिए दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी को प्रचण्ड मतों से विजय बनाना है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी ,महामंत्री सोनू राजपूत जी,पुकेश चन्द्राकर,चंद्रशेखर बंजारे जी,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु जी,हुबलाल जी, लष्मीनारायन जी, चंदु देवांगन जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर,विमला कामड़े, दानेश्वरी देशमुख,हेमलता साहू ,करन सेन, मन्नू लाल साहूजी,विजय कुमार जी डॉ ताराचंद गजपाल जी, जीवन लाल साहू जी,पुनुक राम गजपाल, रमेश साहू,जगदीश साहू,दशरथ साहू,टेक सिंह,नरेश साहू, फिरोज साहू, भूपेंद्र साहू,केसव महिपाल, देवेंद्र भारती, राजू साहू,गंगदेव साहू,नारायण पटेल,सुकालू, गोपाल, सोहन निषाद, रोहित, विष्णु, दीपक साहू,श्रीमती सत्यभामा पटेल, यहिमन,सकूँ यादव,खुमिता साहू,राजकुमारी, कुमारी बाई, लोकेश्वर चन्द्राकर जी,गोवर्धन साहू जी,बबला मेश्राम, मकसूदन, नीलमणि, ओमनलाल,लेखराम साहू, तेजराम यादव,भरत लाल,मंगतू साहू,चोवा पारधी, हिकेस्वर, अनिल साहू जी, मनोज चन्द्राकर, अजित चन्द्राकर,द्वारका चंद्राकर ,फेरहा,बलदाऊ, सुंदरलाल चन्द्राकर, तिलक चन्द्राकर, कुलेश्वर ,अनुराग चन्द्राकर, दाउ राधेश्याम चन्द्राकर, यशवंत बंजारे, राकेश चन्द्राकर,चुम्मन चन्द्राकर, टीकाराम साहू, ब्रह्मानंद चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, महिला मोर्चा भुवनेश्वरी साहू, शोभाराम देशमुख, राजू साहू, राम भरोसा, खुमान साहू कल्याण ढीमर रामनाथ चंद्राकर रोहित साहू, नारायण यादव, देवघर साहू, अभिषेक,धीरज,चन्द्रकान्त व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण व देव तुल्य जानता उपस्थित रहे।