• Chhattisgarh
  • हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने शहीद जवानों को किया नमन …..

हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने शहीद जवानों को किया नमन …..

शहीद जवानों को किया नमन …..

 

भिलाई – दुर्ग  हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित की,  लदाख के गलवान में गत रात्रि घटी जिन्हें आज नमन करने भोलेनाथ मंदिर प्रांगण सुपेला में एकत्र हो सर्व प्रथम शहीद जवानों को याद करते हुए उनके नाम पर 20 दीप प्रवजलित किया गये । व तिरंगे झंडे कर साथ उन जवानों की वीरता को याद किया गया । उसके बाद 2 मिनट का मौन श्रधांजलि अर्पित कर ईश्वर से कामना की गई कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । शोक सभा को सर्व श्री एन. पी .दीक्षित जी पूर्व कुलपति दुर्ग विश्वविधायलय व डॉ दीप चटर्जी जी व देश दीपक सिंह ने प्रकाश डाला व चीन के हरकतों की जानकारी सभी को दी । सभी मंच के सदस्यों ने एक स्वर में भारत के सेना के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मंच के दुर्ग ज़िला महामंत्री विक्की शर्मा , संजय खंडेलवाल , राजेश विज , इंद्रजीत सिंह , भस्कार तिवारी , विनय विश्वा , अनिल सिंह , विष्णु मिश्रा , मयंक साहू , ठाकुर निहाल ,बी.संतोष कुमार , राजू सोनी , राज तांडी , अजय चौरसिया ,रामकृष्ण सिंह , रवि वर्मा , आदित्य मिश्रा , अमित सिंह , सोनू साव , राजू गुप्ता , संजय मौर्य , शिवा तांडी, लोकेश सोनी ,दुर्गेश तांडी , सहित प्रमुख गण मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

ADVERTISEMENT