- Home
- Chhattisgarh
- social news
- हनुमान जयंती पर विधायक गजेंद्र ने शहरवासियों को दी शुभकामनायें…
हनुमान जयंती पर विधायक गजेंद्र ने शहरवासियों को दी शुभकामनायें…
हनुमान जयंती पर विधायक गजेंद्र ने शहरवासियों को दी शुभकामनायें…
दुर्ग। हनुमान जयंती शहरवासियों ने पूरे उत्साह से मनाया। इस दौरान शहर के लोग हनुमान जी की भक्ति में लीन रहा हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के मंदिरो में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रमों में विधायक गजेंद्र यादव भी परिवार सहित शामिल हुए इस दौरान वे हनुमान जी को चोला चढ़ाकर महाआरती में शामिल हुए, उन्होंने हनुमान जयंती की शुभकामनायें देते हुए शहरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। शाम को हनुमान भक्तों द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा में भी विधायक गजेंद्र यादव शरीक हुए। जय श्री राम और हनुमान जी के जयकारे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते युवाओ की टोली से शहर का माहौल सराबोर रहा।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की अब भारत के हिन्दू अपने धर्म को लेकर जाग गया है। हम अपने धर्म की रक्षा करें, धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने सभी को हनुमान जी की तरह अपने धर्म की रक्षा के प्रति सच्चे सेवक बनने का आव्हान किये। विधायक गजेंद्र आज सुबह से ही शहर के मंदिरों में पहुँचे और मंदिर समितियों के साथ पूजा पाठ और भोग भंडारा में शामिल हुए। बोरसी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, किल्ला मंदिर, सिकोला बस्ती, व्यामशाला, मोहलई, मालवीय नगर, आईएमए चौक पर आयोजक समिति द्वारा भगवा फेंटा से उनका सम्मान भी किया गया।