- Home
- Chhattisgarh
- politics
- भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक है – गजेंद्र यादव…
भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक है – गजेंद्र यादव…

भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक है – गजेंद्र यादव…
दुर्ग। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए, उन्होंने 24 वें तीर्थंकार महावीर जी का आशीर्वाद लेकर जयंती की शुभकामनायें दिये और शोभायात्रा में शामिल सभी का अभिवादन किये। इसके पूर्व विद्युत नगर स्थित जैन मंदिर के समक्ष ध्वजारोहण में शामिल हुए और भगवान महावीर के उपदेश पर उपस्थितजन को सम्बोधित किये। जैन समुदाय द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पटेल चौक में आयोजित प्रसाद वितरण में शामिल हुए और राहगीरों को प्रसाद वितरण में हाथ बंटाये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की भगवान महावीर ने समाज सुधार और आत्मकल्याण हेतु कई उपदेश दिए हैं जो आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं, उन्होंने समाज कल्याण के लिए पंचशील का सिद्धांत दिया था। बाजे गाजे और भक्ति गीतों के निकले शोभायात्रा में नमो मंत्र और महावीर के जयकारे गूंज रहे थे। विधायक गजेंद्र यादव रथ के साथ चलते रहे जैन समुदाय के सभी वर्ग को महावीर जयंती की शुभकामनायें दिये।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





