- Home
- Chhattisgarh
- politics
- विधायक गजेंद्र संग युवाओं ने की चाय पे चर्चा…
विधायक गजेंद्र संग युवाओं ने की चाय पे चर्चा…
विधायक गजेंद्र संग युवाओं ने की चाय पे चर्चा…
दुर्ग। लूचकी तालाब चौक एवं गंजपारा स्थित बत्रा होटल के पास विधायक गजेंद्र यादव संग युवाओ ने चाय पे चर्चा किये। विकसित भारत के लिए संकल्पित युवाओ ने मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन पर भरोसा जताया। बिल्कुल देशी अंदाज में बैठे विधायक को देख महिलाओ की टोली और बुजुर्ग भी शामिल हुए और गपशप करते हुए अपनी बातों को रखे। बीते दो दिन से शाम 6 बजे से विधायक संग चाय पे चर्चा में चुनावी और सामाजिक विषय पर बात करने युवाओ में जबरदस्त उत्साह नजर आया। गंजपारा के बत्रा होटल के युवाओ ने आधुनिक भारत और भारत के विश्व गुरु बनने को लेकर मोदी की गारंटी पर चर्चा किये।
पूर्व मंत्री हेमचंद यादव को याद किये
चाय पर चर्चा के दौरान लूचकी तालाब के पास पूर्व मंत्री व दुर्ग के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद यादव के पुण्यतिथि पर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। विधायक गजेंद्र ने उनके द्वारा किये गये कार्यों को स्मरण कराते हुए कहा की हेमचंद जी सदैव जनता की सेवा में समय दिये, उनके कार्य और विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
चाय पे चर्चा में विनायक नातू, तेजवानी, गुलाब वर्मा, अशोक राठी, अतुल यादव, मधु राजपूत, दिनेश शर्मा, दिलीप गुप्ता, सैलेश तिवारी,आशुतोष यादव, शिव नायक, नरेंद्र राठी, नरेंद्र गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, किशोर साहू, दिलीप जलतारे, गंगाराम ठाकुर, शम्बू पटेल, कमल तिवारी, बंटी चौहान, पुरषोत्तम मटियारा, विजय ताम्रकार, मदनवड़ाई, गोविन्द देवांगन, गोपू पटेल, दिनेश नाडोले, नजरुल खान हेमंत देवांगन, नरेश, महेश सरवा, अनिकेत यादव, राहुल दीक्षित उपस्थित रहे।