- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मोदी की गारंटी पर सभी को विश्वास- गजेंद्र यादव लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग विधानसभा में जनसंपर्क अभियान
मोदी की गारंटी पर सभी को विश्वास- गजेंद्र यादव लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग विधानसभा में जनसंपर्क अभियान

मोदी की गारंटी पर सभी को विश्वास- गजेंद्र यादव
लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग विधानसभा में जनसंपर्क अभियान
दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को जीत दिलाने और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने भाजपा कार्यकर्त्ता घर घर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद ले रहे है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव संग कार्यकर्त्ता हाथों में भाजपा ध्वज लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने धुँवाधार प्रचार कर रहे है, वहीं मोदी पर विश्वास जताते हुए भाजपा को जिताने जनता हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए प्रचार में जनसैलाब के साथ चलने लगे। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की राम मंदिर बनाने और अपनी गारंटी को पूरा करने वाले नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप देखने जनता लालायित है। महिलाओ का मान और किसानों का सम्मान भाजपा सरकार ने ही किया है।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं तक पहुंचने वृहद स्तर पर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की देश के नाम एकजुट होकर भाजपा को वोट करे। देश के हर गरीब को मुफ्त ईलाज और युवाओ के सुनहरे भविष्य की गारंटी ही मोदी की गारंटी है। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को प्रचंड मतों से विजय दिलाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देने आव्हान किये आज पटरीपार मंडल के सिकोला बस्ती, सिकोला भाठा व कर्मचारी नगर के वार्ड में जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क अभियान में उमेश यादव, सुनील अग्रवाल, अलका बाघमार, शिवेंद्र परिहार, कांशीराम कोसरे, नरेश तेजवानी, देवनारायण चंद्राकर, जयश्री जोशी, मिना सिंह, सुधा सिंह, कविता तांडी, अनिकेत यादव, पोषण साहू, अतुल पहाड़े, संदीप भाटिया, मनमोहन शर्मा, अरुण सिंह, प्रवीण सेन, विजय जलकारे, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





