• Chhattisgarh
  • वर्चुअल रैली में उपस्थित सभी युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाया..

वर्चुअल रैली में उपस्थित सभी युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाया..

 

दुर्ग – आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला दुर्ग व भिलाई द्वारा जिला कार्यालय में आयोजित वर्चुअल रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के ऐतिहासिक एक वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां व आत्मनिर्भर भारत समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल रैली में उपस्थित सभी युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष सांवलाराम डहरे, उषा टावरी इस दौरान मौजूद रहे…

ADVERTISEMENT