- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत आईजी, कलेक्टर, एसएसपी, एएसपी सहित पुलिस कर्मियों ने किया वृक्षारोपण..
हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत आईजी, कलेक्टर, एसएसपी, एएसपी सहित पुलिस कर्मियों ने किया वृक्षारोपण..
दुर्ग – पुलिस द्वारा *हरिहर छत्तीसगढ़* कार्यक्रम के तहत आज यातायात कार्यालय परिसर नेहरू नगर में वृक्षारोपण किया गया आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ अन्य शासकीय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद के द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, अजय कुमार यादव ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग , के आर बढ़ाई ,वन मंडल अधिकारी दुर्ग, गोवर्धन ठाकुर, कमांडेंट प्रथम वहिनी सीएएफ भिलाई, रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )दुर्ग ,श्रीलखन पाटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण )दुर्ग ,श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री अजीत यादव सीएसपी भिलाई नगर प्रवीर चंद तिवारी डीएसपी क्राइम, विशवास चंद्राकर सीएसपी छावनी ,श्री विवेक शुक्ला सीएसपी दुर्ग ,आकाश राव गिरपुंजे एसडीओपी पाटन ,श्री गुरजीत सिंह डीएसपी ट्रैफिक, श्री शौकत अली डीएसपी मुख्यालय , श्री जयलाल मरकाम सहायक सेनानी प्रथम वहिनी श्री नीलेश द्विवेदी रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं समस्त प्रशिक्षु डी एस पी ,थाना प्रभारी तथा यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
दुर्ग पुलिस द्वारा आज 100 छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिससे पर्यावरण को हरा भरा बनाया जा सके ताकि आने वाले कल को वृक्षों के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके इसी उद्देश्य के साथ दुर्ग पुलिस द्वारा यह वृक्षारोपण किया गया है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





