• Chhattisgarh
  • social news
  • उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा लर्न विथ फन का आयोजन….

उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा लर्न विथ फन का आयोजन….

उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा लर्न विथ फन का आयोजन….

भिलाई। उड़ान नई दिशा संस्था बीते कई वर्षो से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम लगातार करते आ रही है,इसी कड़ी मे उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा लर्न विथ फन का
आयोजन बच्चों एवं महिलाओं के लिए किया गया,यह आयोजन भिलाई के बैकुंठ धाम मंदिर के भवन मे किया गया,
जिसमें भारी संख्या में बच्चे तथा महिलाएं शामिल हुई,इस्पात नगरी भिलाई की उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा लर्न विथ फन में पांच प्रकार के आइसक्रीम तथा घरेलू सामाग्री से गर्मी में पीने वाला एनर्जी ड्रिंक,फायर लेस झटपट नाश्ता जो कि बच्चे भी आराम से बना सकते हैं उसे भी सिखाया गया अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा समय समय पर निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है,इस समर हमारी संस्था के द्वारा दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में सिखने के लिए बच्चों मे काफी उत्साह दिखा,बच्चों के साथ महिलाओं की भी मौजूदगी भारी संख्या मे रही
प्रथम दिन नेहा साहु के द्वारा घर पर आसानी से आइसक्रीम बनाने का ट्रेनिंग दिया गया जिसमें पांच प्रकार के आइसक्रीम बनाना सिखाया साथ ही बच्चों को बाजार में मिलने वाले कोल्डड्रिंक से बेहतर घर पर तैयार हेल्दी ड्रिंक बनाना सिखाया उषा चन्द्राकर के द्वारा जुबां बच्चों को कराया गया
द्वितीय दिन गायत्री साहू के द्वारा फायर लेस झटपट नाश्ता तथा दिपाली मिश्रा ने गिफ्ट पैकिंग तथा साड़ियों को अलग अलग प्रकार से पैकिंग करना सिखाया गया।इस आयोजन मे अनिता वर्मा , रूना शर्मा, कविता गुप्ता, के दीपा, मिनाक्षी का भी विशेष सहयोग रहा ।।।

ADVERTISEMENT