- Home
- Chhattisgarh
- social news
- भिलाई केन डू का आयोजन 8 को एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम….
भिलाई केन डू का आयोजन 8 को एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम….
भिलाई केन डू का आयोजन 8 को एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम
भिलाई। भिलाई कैन डू पर्वत फाउडेशन द्वारा एक श्याम श्रीराम खाटू श्याम के नाम का तीसरी बार आयोजन किया गया है। 8 अप्रैल सोमवार को सेक्टर 7 ‘बीएसपी स्कूल ग्राउण्ड में भजन संध्या 7 बजे से आयोजित इस गरिमामय समारोह में बाबा श्री खाटूश्याम जी के अनन्य भक्त श्री मानवेंद्र जी चौहान गुरु जी ( खाटू ) भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लेजेन्डरी ग्रेण्ड मास्टर शिफूजी एस भारद्वाज, भजन गायिका स्वाति मिश्रा भजन गायक शीतल पाण्डे तथा छत्तीसगढ़ी भजन गायिका आरू साहू के कार्यक्रमो से श्रद्धालु आनंदित होंगे। इस अवसर पर आयोजित प्रकाश यज्ञ में 51000 दिए प्रज्वलित किए जाएंगे। एंव रामलला कि भव्य रंगोली के साथ साथ 8 बजे रात्रि से आतिशबाजी एवं रात्रि 9 बजे महाप्रसाद भोग हरिइच्छा तक जारी रहेंगी। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने दी ।