• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। भक्त माता कर्मा को नमन कर साहू समाज को जयंती की पर्व की बधाई दी – विधायक ललित चंद्राकर ने
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इकाई साहू समाज मोहरी मरोदा,डुंडेरा,नागपुरा द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती के समारोह में विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए आयोजित कार्यक्रम में भक्त माता कर्मा को नमन करते हुए माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और साहू समाज को जयंती पर्व की बधाई दी इस अवसर पर उनके साथ अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,मण्डल अध्यक्ष गिरेश साहू , महा मंत्री राजू जंघेल, ग्राम डूंडेरा साहू समाज से अध्यक्ष छंगा लाल साहू ,महापौर रिसाली शशि सिन्हा ,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमति अन्नू साहू,उपाध्यक्ष नारायणी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि परम आराध्य साध्वी भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई देश विदेश में आवासित करोड़ करोड़ सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से अंकित चली आ रही है इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उनसे संबंधित लोकगीत की किवंदतिया और आख्यान इस बात के प्रमाण है की मां कर्मा बाई कोई काल्पनिक पात्र नहीं है माता कर्मा के द्वारा किए गए कार्य आज भी आम जनमानस को दिखाई पड़ता है आज उपस्थित साहू समाज के समस्त माता बहनों भाइयों और बुजुर्गों को भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जन्म जयंती की बधाई देता हूं और आह्वान करता हूं की माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चले और उनके उपदेश को आत्मसात करें |

इस अवसर पर नागेश साहू ,बालमुकुंद साहू ,दीपक साहू रामकुमार साहू भूपेंद्र साहू गैंद लाल साहू प्रदीप साहू, रामू लाल साहू,भूषण लाल साहू, खेमू साहू,बसंत साहू होमलाल साहू, अध्यक्ष निर्माल साहू कीर्ति साहू पार्षद ईश्वरी साहू ,सुनीता साहू, तामेश्वरी साहू किशोरी साहू,परमेश्वरी साहू, यामनी साहू,किशोरी साहू,सकुंतला साहू यागेश साहू जी दिलेश्वर साहू सचिव जानकी साहू ,जानकी देवी साहू,पूर्व अध्यक्ष सावित्री देवी साहू ,लक्ष्मी साहू टामिन साहू धनकुवर साहू ,अनिता साहू, माहेश्वरी साहू पूर्णिमा साहू रिद्धि साहू,गीता साहू ,देहूती साहू मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू महा मंत्री राजू जंघेल जी सचिव श्री खेमलाल साहू कोषाध्यक्ष मनहर साहू , ,गंगू राम श्यामलाल साहू ,दीनदयाल साहू, श्याम लाल साहू ,अगरसन साहू ,कार्तिक साहू,फगुवा साहू सुरेन्द्र साहू गोविंद साहू दुर्गेश साहू छाया पार्षद ,युवा अध्यक्ष संजय साहू जी युवा उपाध्यक्ष गीरिश साहू व बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे |

ADVERTISEMENT