- Home
- Chhattisgarh
- crime
- पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग मचा हड़कंप…. फायर ब्रिगेड मौके पर…
पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग मचा हड़कंप…. फायर ब्रिगेड मौके पर…
दुर्ग। दुर्ग अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरई से नगपुरा के बीच फ़ायर वर्क्स के पटाखों से भरे ट्रक में आग लग जाने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दो टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग को बड़ी सावधानी से दो गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग की चपेट में आने से आस पास के खेतों में आग लगी उस पर भी समय पर क़ाबू पा लिया गया और पटाखों का गोदाम 400 मीटर की दूरी पर था आग को गोदाम की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया ।
आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। अग्निशमन कर्मी
मुख़्तार अली, रामनाथ कुर्रे , धर्मेन्द्र ,शैलेंद्र ,जागेंद्र ,नितिन उमाशंकर