• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • श्रीराम जन्मोत्सव समिति महिला शाखा भिलाई द्वारा…होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन…

श्रीराम जन्मोत्सव समिति महिला शाखा भिलाई द्वारा…होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन…

भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति महिला शाखा भिलाई द्वारा आयोजित रामनवमी पर्व पर विशाल शोभा यात्रा कार्यक्रम द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थान रेलवे बिजली ऑफिस के पास गांधीनगर भिलाई तीन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेम प्रकाश पांडे विशिष्ट अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा श्री रमेश मने जी बुधन ठाकुर जी मनीष पांडे जी केके तिवारी जी के पावन आतिथ्य संपंन्न हुआ इस अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव समिति के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित ।

ADVERTISEMENT