• Chhattisgarh
  • crime
  • 18 वर्षीय युवक की मौत… मचा हड़कप… पुलिस जुटी जांच में….

18 वर्षीय युवक की मौत… मचा हड़कप… पुलिस जुटी जांच में….

18 वर्षीय युवक की मौत… मचा हड़कप… पुलिस जुटी जांच में….

भिलाई। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर के बोम्बे आवास के एक मकान में 18 वर्षीय युवक की लाश फंदे पर झूलती मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक 18 वर्ष निवास बॉम्बे आवास घासीदास नगर जामुल अपने घर के अंदर फंदे पर रात में झूलता मिला जिसे परिजनों ने देखा तो तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस मर्ग कायम कर जुटी जांच में । घटना की जानकारी लगते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई है।

ADVERTISEMENT