- Home
- Chhattisgarh
- crime
- घर से निकला युवक सुबह पटरी पर मिला शव, घर में पसरा मातम…
घर से निकला युवक सुबह पटरी पर मिला शव, घर में पसरा मातम…
घर से निकला युवक सुबह पटरी पर मिला शव, घर में पसरा मातम…
भिलाई । भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत निवासी युवक की ट्रैक पर मिली लाश…जैसे ही घटना कि जानकारी जीआरपी पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस। जानकारी के मुताबिक़ मृतक अरविंद सिंह नंदनी रोड सुभाष नगर शर्मा कालोनी निवासी बताया जा रहा है। सुबह 7 बजे की घटना बताई ज़ा रहीं है। रायपुर से दुर्ग जाने वाली ट्रैक पर हादसा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा पुरे मामले की जॉच में पुलिस जुटी…