• Chhattisgarh
  • politics
  • विधायक गजेंद्र यादव का इंदिरा मार्केट में व्यापारियों संग भेंट मुलाकात… मछली मार्केट में बनेगा डोम शेड, सब्जी मार्केट में जल निकासी रास्ता बनाएंगे…

विधायक गजेंद्र यादव का इंदिरा मार्केट में व्यापारियों संग भेंट मुलाकात… मछली मार्केट में बनेगा डोम शेड, सब्जी मार्केट में जल निकासी रास्ता बनाएंगे…

 

विधायक गजेंद्र यादव का इंदिरा मार्केट में व्यापारियों संग भेंट मुलाकात…
मछली मार्केट में बनेगा डोम शेड, सब्जी मार्केट में जल निकासी रास्ता बनाएंगे…

दुर्ग। मछली मार्केट में धूप व बारिश से बचने के लिए डोम शेड लगेगा, मार्केट को व्यवस्थित बनाने जीर्णोद्धार किया जायेगा। मॉर्निंग विजिट में विधायक गजेंद्र यादव इंदिरा मार्केट पहुँचे और व्यापारियों संग भेंट मुलाकात किये। उन्होंने पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओ के निवेदन पर डोम शेड के अंतिम छोर में बारिश का पानी रोकने उपाय करने निर्देश दिये। चुनाव जितने के पहली बार मार्केट पहुंचने पर व्यापारियों ने विधायक गजेंद्र का बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया।
आज सुबह मॉर्निंग विजिट में विधायक गजेंद्र यादव इंदिरा मार्केट पहुँचे और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा किये। व्यापारियों के आग्रह पर विधायक ने मछली मार्केट व सब्जी मंडी का निरिक्षण किये। उन्होंने बताया की मार्केट का दुकान जर्ज़र हो चुका है, कई जगह छज्जा गिर गया औपचारिक व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है, जिस पर विधायक गजेंद्र ने डोम शेड बनाकर मछली मार्केट व्यवस्थित करने का वादा किये, लोकसभा चुनाव के बाद ड्राइंग डिज़ाइन व इस्टीमेट बनाने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यापारियों से मिले उन्होंने मंडी में जल निकासी व डोम शेड के अंतिम छोर की तरफ धूप व बारिश की समस्या बताये, शेड के अंतिम छोर को कवर करने तथा पानी निकासी का रास्ता बनाने निगम के अधिकारी को निर्देश दिये। चुनाव जितने के बाद पहली बार मार्केट पहुंचे विधायक ने व्यापारियों के साथ बैठकर चर्चा किये और सभी से व्यक्तिगत मुलाक़ात किये, विधायक को अपने बीच पाकर उन्होंने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।

ADVERTISEMENT