- Home
- Chhattisgarh
- social news
- स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्र सूरज सिंग शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित…
स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्र सूरज सिंग शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित…
स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्र सूरज सिंग शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्र सूरज सिंग को छतीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल अलंकरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हाथों शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसे यह सम्मान बाक्सींग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि सूरज सिंग ने लगातार 4 वर्षो से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम में चयनित होकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी भाग लेकर महाविद्यालय को गौरान्वित किया है।
सूरज ने अपनी खेल अभ्यास एवं अध्य्यन में सहयोग के लिए स्वरूपानंद महाविद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
सूरज सिंग के इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई. पी. मिश्रा महाविद्यालय डायरेक्टर, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिशा शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम. एम. तिवारी एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की है।