• Chhattisgarh
  • crime
  • दो लोगो की मौत से मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस….

दो लोगो की मौत से मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस….

दो लोगो की मौत से मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग । दुर्ग के कोतवाली थाना अन्तर्गत गंजपारा संतोषी मन्दिर के पास वॉर्ड 37 के रहने वाले सोनकर परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई….. थाना प्रभारी ने बताया आज सुबह लगभग 11 बजे के आस पास करेंट की चपेट आने से महिला की मौत हो गई वही ससुर ने बहू को बचाने की कोशिश की पर दोनों करेंट की चपेट में आ गए …. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं मृतक की बॉडी को मर्चुरी रवाना कर दिया गया । मृतक महिला के दो छोटे बच्चे है
काम पर गया पति घर लौटा दो मौत देख सतके में… मृतक सब्जी बेचने का काम करता था…
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा दुर्ग का।

ADVERTISEMENT