• Chhattisgarh
  • politics
  • प्रधानमंत्री ने बटन दबा कर किए महतारी के खाते में 1 हजार रूपये अंतरित…. होली दिवाली उत्सव मनाने का दिन- रिकेश सेन

प्रधानमंत्री ने बटन दबा कर किए महतारी के खाते में 1 हजार रूपये अंतरित…. होली दिवाली उत्सव मनाने का दिन- रिकेश सेन

प्रधानमंत्री ने बटन दबा कर किए महतारी के खाते में 1 हजार रूपये अंतरित….
होली दिवाली उत्सव मनाने का दिन- रिकेश सेन

भिलाईनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन  कार्यक्रम से वर्चुअल जुडे और छत्तीसगढ़ के पात्र महिलाओं के खाते मे महतारी वंदन योजना की राशि 1 हजार रूपये बटन दबा कर  डी.बी.टी.के माध्यम से अंतरित किये तो  महिलाओं से खचाखच भरे हाल  जोरदार ताली  की गड़गड़ाहट तथा नारो से गुंज उठा ।
भिलाई  संतोषीपारा बैकुण्ठधाम के डां. बी. आर. अम्बेडकर भवन मे भारी संख्या मे एकत्र महिलाओं को सम्बोधित करते हुए वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री हम सब को मिला वो जो कहते है गारंटी के साथ पुरा करते है महतारी वंदन योजना का बटन दबाते ही वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के 65 हजार दुर्ग जिले के 4 लाख से अधिक तथा प्रदेश के 70 लाख महतारी के खाते मे रूपये ट्रांसफर हो गया है।  आज होली दिवाली जैसे उत्सव मनाने का दिन है। मैं सभी माता बहनो को बधाई देता हूँ।
भिलाई जिला भा.ज.पा. अध्यक्ष व पार्षद महेश वर्मा एवं निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि भा.ज.पा.जो कहती है उसे पुरा अवश्य करती है । महतारी  व बहनो को बधाई आज आपके खाते मे रूपये सीधे आ गया है। हमे प्रधानमंत्री जी को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विधायक रिकेश सेन,पार्षद संतोष मौर्या ,निगम के  पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा,योगेंद्र सिंह ,विजेंदर सिंह,स्वीटी कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी नवीन राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किये। निगम भिलाई के सभी जोन से 155 राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसके पूर्व उपस्थित महिलाओं को विधायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग का अभियान बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत बाल विवाह रोकथाम संकल्प दिलाए।
कार्यक्रम में आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव,एस.डी.एम.श्री ध्रुव अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह,  मोतीलाल श्रीवास्तव, निखिल सोनी, शशि भगत, शोभा साव, सुगंधी सोनी,कंचन सोनी, सरोज सिंह, अनुपमा शुक्ला, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका  महिला समूह के सदस्य, नागरिकगण, जनप्रतिनिधि तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

ADVERTISEMENT