- Home
- Chhattisgarh
- social news
- CISF के 55 वें रेजिंग डे की तैयारियां पूरी… केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे शामिल….
CISF के 55 वें रेजिंग डे की तैयारियां पूरी… केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे शामिल….

CISF के 55 वें रेजिंग डे की तैयारियां पूरी… केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे शामिल….
भिलाई। भिलाई के उतई स्थित सीआईएसएफ के आरटीसी में 12 मार्च को होने वाले 55 वें रेजिंग डे के लिए सीआईएसएफ ने तैयारी पूरी कर ली है। आज सीआईएसएफ के आरटीसी भिलाई सेंटर में एसडीजी हेडक्वार्टर पियुष आनंद ने बताया कि इससे पहले रेजिंग डे दिल्ली में होते थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद अब रेजिंग डे अलग-अलग जगह होने लगे हैं। इससे पहले यह हैदराबाद में हुआ था।उन्होंने बताया कि इस रेजिंग डे के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे। वही खास आकर्षण जवानों का डेमोस्ट्रेन होगा जिसके लिए जवानों ने कई महीने से तैयारी की है। बता दें कि देशभर में सीआईएसएफ के 1 लाख 77 हजार से ज्यादा कर्मी एवं अधिकारी देश के 358 प्रतिष्ठानों, हवाई अ़ड्डो और मेट्रो सहित 114 संस्थानों को फायर सेफ्टी की सेवा दे रहे हैं। वही जम्मु कश्मीर की सेंट्रल जेल के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ पर ही है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





