• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • “पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” फेम पंडित राजेश मिश्रा कल भिलाई में….

“पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” फेम पंडित राजेश मिश्रा कल भिलाई में….

“पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” फेम पंडित राजेश मिश्रा कल भिलाई में….

भिलाई । आयोजक समिति से जुड़े हुए सदस्य ने बताया भिलाई के सेक्टर पांच स्थित सत विजय ऑडिटोरियम में आ रहे हैं । प्रसिद्ध भजन गायक मुंबई पंडित राजेश मिश्रा जिनका कार्यक्रम 10 मार्च की संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक माता की चौकी भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।जिसमे समिति के लोगो ने भिलाई वासियों से अपील कर कहा की ज्यादा से ज्यादा लोग माता की चौकी में पहुंच कर भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हो….वही कार्यक्रम समाप्ति पर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

ADVERTISEMENT