• Chhattisgarh
  • politics
  • महापौर नीरज पाल ने अपना तीसरा बजट पेश किया….

महापौर नीरज पाल ने अपना तीसरा बजट पेश किया….

महापौर नीरज पाल ने अपना तीसरा बजट पेश किया….

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई में सोमवार को सामान्य सभा बुलाई गई। इस सभा में महापौर नीरज पाल ने अपना तीसरा बजट पेश किया। इस दौरान सदन की कार्रवाई गहमा गहमी पूर्ण रही।
सदन में निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने सभापति से विधायक प्रतिनिधि और नए जिलाध्यक्ष के सम्मान की अनुमति मांगी। सभापति ने अनुमति भी दे दी। इसके बाद महापौर नीरज पाल ने विधायक प्रतिनिधि और नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का सदन में बुके देकर सम्मान किया।
अनुमानित बजट को लिया आड़े हाथों
सदन में महापौर नीरज पाल ने साल 2024-25 के लिए बजट अभिभाषण पढ़ा। मेयर के पूरे बजट को नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कपोलकल्पित बताया। उन्होंने कहा कि मेयर ने पिछले साल यानि 2023-24 में 667 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट प्रस्तावित किया था। वो वास्तविक में 413 रहा। इस तरह से 257 करोड़ रुपए का अनुमान शहर वासियों के लिए धोखा है। इसी तरह इस बार 718 करोड़ का अनुमानित बजट पेश किया है। जबकि वास्तिक रूप से यह 400 करोड़ रुपए से भी कम होगा।  
7 मार्च को होगी बचट पर चर्चा

महापौर ने बजट में इस पर किया फोकस

तक्षशीला ऑटिरोयिम निर्माण,

वैशालीनगर में बीपीओ सेंटर

स्टार्टअप को बढा़वा

महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को रोजगार

स्वास्थ्य सुविधाएं,

सड़कों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण

मांगलिक भवन

शिक्षा, स्वास्थय एवं खेल सुविधाएं

मिशन ग्रीन भिलााई के तहत सड़क के दोनों ओर पौधरोपण

जल संरक्षण एवं तालाबों का विकास

सफाई एवं स्वस्छता, सिवरेज एवं बेक लाइन सफाई

पट्‌टा वितरण,

मुख्यमंत्री मितान योजना

साइंस सेंटर का निर्माण,

भिलाई सीटी एप


महापौर द्वारा प्रस्तावित बजट पर 7 मार्च को सभी पार्षद के बीच बजट पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए 6 मार्च तक सभी पार्षदों से प्रश्न मांगे गए हैं। पार्षदों के प्रश्नों के जवाब प्रश्नकाल में मेयर द्वारा दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT