- Home
- Chhattisgarh
- धैर्य और संवेदनशीलता के साथ कोरोना से लडे़ंगे और जीतेंगे – मुख्यमंत्री श्री बघेल
धैर्य और संवेदनशीलता के साथ कोरोना से लडे़ंगे और जीतेंगे – मुख्यमंत्री श्री बघेल
धैर्य और संवेदनशीलता के साथ कोरोना से लडे़ंगे और जीतेंगे – मुख्यमंत्री श्री बघेल
औद्योगिक ईकाईयों को बाहर से मजदूर लाने पर प्रशासन को देनी होगी जानकारी…
गोठानों से जोड़कर ग्रामीण युवाओं को रोजगार…
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली कलेक्टर्स कांफ्रेंस
अम्बिकापुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स कांफ्रेंस में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबोधित किया और महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड़-19 के नियंत्रण में सभी जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है। छुट्टी के दिनों में भी प्रवासी श्रमिकों को गन्तव्य तक पहुंचाना हो या क्वारेंटाइन सेन्टर में आवश्यक व्यवस्था करनी हो अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संवेदनशीलता से काम किया है। लेकिन कोरोना की लड़ाई कुछ दिनों की नहीं है यह अभी निरंतर चलने वाली है। कोरोना के बढ़ते मरीजो से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, धैर्य एवं संवेदनशीलता के साथ लड़कर कोरोना महामारी को हराएंगे। श्री बघेल ने कहा कि कोविड़ संक्रमण के बढ़ते हुए स्थिति को देखते हुए जिले में बनाए गए कोविड़ अस्पताल के अतिरिक्त बड़े हॉल वाले भवन तथा स्टेडियम का भी चिन्हांकन कर बेड़ एवं शौचालय की व्यवस्था रखें ताकि बिना लक्षण वाले मरीजों को आईसोलेशन में रखा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां प्रवासी श्रमिकों के लिए चप्पल व्यवस्था कर धरती की तपन से पैरों को बचाने का काम किया है। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन और पानी की व्यवस्था किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 19 हजार से अधिक क्वारेंटाईन सेन्टर बनाए गए है जिनमें प्रवासी लोगों के रहने-खाने-पीने के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।