- Home
- Chhattisgarh
- politics
- sports
- अयोध्या सेवा समिति द्वारा आयोजित अयोध्या कप का समापन…
अयोध्या सेवा समिति द्वारा आयोजित अयोध्या कप का समापन…
भिलाई। भिलाई के रिसाली रावण भाटा मैदान में अयोध्या सेवा समिति द्वारा आयोजित अयोध्या कप का आज समापन हुआ पांच दिवसीय चले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया था अंततः आज दो टीम मोगली 11 और लंकेश 11 के मध्य आखरी फाइनल मुकाबला देखने को मिला उसमे लंकेश 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन का लक्ष्य दिया कड़े मुकाबले के बीच मोगली 11 ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख व द्वितीय 51 हज़ार नगद राशि दी गई। कार्यक्रम को लेकर आयोजक गोकुल वर्मा ने बताया कि अयोध्या कप का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण सिंह देव ने किया था जिसका आज समापन हुआ यह कप पूरी तरह से अयोध्या नरेश रामलाल को समर्पित है पांच दिवसीय खेल में सुशासन देखने को मिला साथ ही चौकी छक्के पढ़ने पर भी डीजे की धुन में सिर्फ राम नाम के ही भजन चलते रहे। यह टूर्नामेंट इस तरीके का पूरे देश में पहला आयोजन होगा जो भक्ति भावना से जुड़ा रहा इस क्रिकेट आयोजन के साथ ही अयोध्या सेवा समिति की शुरुआत की जा रही है। सिर्फ क्रिकेट तक नहीं साल भर समिति कुछ ना कुछ ऐसा विशेष आयोजन करेगी जो सेवा और धर्म प्रेम से लिप्त होगा। साथ ही इस आयोजन को भिलाई तक सीमित न रख इसे आगामी समय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कराया जाएगा।
साथ ही अयोध्या कप में मुख्य रूप से आयोजक गोकुल वर्मा साथ ही मुख्य सदस्य के रूप में विकी, सागु, रामू, हरि संजय, नायडू, आदि, बोस, महाराज, लोकेश, चिंटू, लक्की, पिंटू, अनिकेत, अंकित, ओम, कैलाश, रमेश, चंपा, वासु, सुमित, भोम मौजूद रहेगें।