• Chhattisgarh
  • politics
  • दुर्ग से कौन होगा प्रत्यासी ? भाजपा किस पर लगाएगी दांव ? कयासो का बाजार गर्म…. कौन से समाज से प्रत्यासी ?

दुर्ग से कौन होगा प्रत्यासी ? भाजपा किस पर लगाएगी दांव ? कयासो का बाजार गर्म…. कौन से समाज से प्रत्यासी ?

दुर्ग से कौन होगा प्रत्यासी ? भाजपा किस पर लगाएगी दांव ? कयासो का बाजार गर्म…. कौन से समाज से प्रत्यासी ?

भिलाई । राजनीति में कहा जाता है कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की । भाजपा के लोग सोच रहे थे कैसे बीजेपी छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा का चुनाव जीतेगी? रिजल्ट ने सबको चौंका दिया बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी छत्तीसगढ़ में, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने जिस प्रकार से अहम जिम्मेदारियां निभाई टिकट का वितरण या प्लानिग तमाम चीजें रही जिस वजह से सरकार बनी। सभी के जुबान में यही है रहा मोदी की गारंटी को लोगो न पसंद किया व केंद्रित नेतृत्व व स्थानिय नेताओं का बेहतर संवाद, तालमेल की वजह से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है। बात अब राज्यसभा चुनाव की भी करें तमाम कयास लगाये जा रहे थे की छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए भाजपा किन नामो पर मुहर लगाती है।  अलग-अलग नाम की चर्चाएं चौराहे पर जोर-जोर से थी पर बीजेपी हाई कमान ने। कायसो पर विराम लगाते हुए एक ऐसे युवा चेहरे को चुना जिस चेहरे की चर्चा शहर के चौक चौराहे पर थी ही नहीं एकदम नया नाम । वही कहा यह भी जाता है की भाजपा में कुछ भी हो सकता है जैसे विधानसभा चुनाव में साजा से ईश्वर साहू को टिकट दिया गया। वही लोकसभा का चुनाव नजदीक है तमाम कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश अलग अलग सीटो पर इनको उनको टिकट मिलेगा ? किसे पता नही ? बस कायसो का दौर व संभावनाएं चल रहीं है। वही दुर्ग में सिटिंग एमपी विजय बघेल को टिकट मिल सकता है और भाजपा के विजय बघेल को कार्यकर्त्ता प्रबल दावेदार भी मान रहे है। वही सरोज पांडेय का भी नाम दुर्ग लोकसभा के लिए चर्चा में सुनाई दे देता है पर विधानसभा चुनाव को देखे तो पार्टी ने कई नए प्रत्यासी को टिकट दिया और वे जीत भी गए। नए नाम की चर्चा भी शहर में हो रही है जिसकी चर्चा चौक चौराहे पर हो ही जाती है इनमें से पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र साहू सामाजिक अनुभव पूर्व जिला अध्यक्ष सहित समाज के कई पदों पर रह चुके हैं। वही दीपक ताराचंद साहू के नामों की चर्चा है दो बार विधानसभा का टिकट दिया गया समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वही दुर्ग भाजपा ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित अन्य नामों की भी चर्चा जोरों पर है । पर टिकट की सबसे ज्यादा संभावनाएं विजय बघेल के रूप में उभर कर सामने आ रही है कि आगामी लोकसभा में विजय बघेल ही दुर्ग से प्रत्याशी हो सकते हैं । अब पार्टी किस पर दांव लगाएगी यह तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।

ADVERTISEMENT