• Chhattisgarh
  • education
  • कोविड – 19 के दौरान सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को सुगम बनाने विषय पर ई-व्याख्यान का आयोजन…

कोविड – 19 के दौरान सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को सुगम बनाने विषय पर ई-व्याख्यान का आयोजन…

 

कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा ई-व्याख्यान का किया गया आयोजन…

 

भिलाई – भिलाई के रुआबांधा स्थित सेंट थाॅमस महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा कोविड – 19 के दौरान सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को सुगम बनाने विषय पर ई-व्याख्यान का आयोजन किया. वर्तमान में हम सब प्रचलित महामारी के कारण काफी तनाव में है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसा कोई भी आयु वर्ग का व्यक्तित्व नहीं है जो मानसिक रूप से अपने आप को स्वस्थ या आरामदायक महसूस कर रहा हो। चाहे वह बच्चा हो या वयस्क । यह थकाने वाला समय है। शायद ही कभी मानव जाति द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का सामना किया गया हो। वर्तमान परिस्थितियों से उबरने एवं मानसिक दबाव से राहत पाने के लिए, व्यक्ति को जागरूक करने के लिए, प्रकाश की आवश्यकता होती है।

ई-व्याख्यान की मुख्य वक्ता डाॅ संगीता खुल्लर और प्रोफेसर एम.के.पी. पी.जी काॅलेज, देहरादून से है। डाॅ खुल्लर ने सुझाव देते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक चीजों के लिए आभारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ऐसी पत्रिका बनाये जिसमें दिन के अंत में, दैनिक सकारात्मक पहलुओं को लिखे। क्योंकि हमारी स्थितियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसका सकारात्मकता के साथ सामना करें, शौक की उपज के साथ पारिवारिक संबंधों में भी सुधार करे। महाविद्यालय के प्रशासक फादर गी वर्गिस रमबान ने प्रस्तुत ई-व्याख्यान, विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी के प्रयासों  की सराहना की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम.जी. रोईमोन ने परामर्श सत्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति एवं समय को देखते हुए इस प्रकार के ई-व्याख्यान होने आवश्यक है जिससे देखकर सभी लाभांवित हो सके। मनोवज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ देवजानी मुखर्जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति कई समय अंतराल के बाद देखी गई है। इस समय मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं विशेष देखभाल की आवश्यकता है। सहायक प्राध्यापक डाॅ सुमिता सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. ई-व्याख्यान का संचालन श्री जे.मजू द्वारा किया।

ADVERTISEMENT