• Chhattisgarh
  • crime
  • कुएं में गिरकर सवा साल के बच्चे की मौत…

कुएं में गिरकर सवा साल के बच्चे की मौत…

भिलाई । कुएं में गिरकर सवा साल के बच्चे की मौत
आंगन में बने कुएं में गिरा, घर वाले बाहर खोजते रहे, फिर किसी की नज़र पड़ी तो देखें कुएं में बच्चे की चप्पल तैर रही थीं, कुछ देर बाद ऊपर आया शव,पोस्टमार्टम के लिए परिजन पहुँचे सुपेला अस्पताल,मृतक बच्चे का नाम प्रीतम, घर मे सबसे छोटा था । ईट बनाने का परिवार करता है काम। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया सुबह का घटाना है पूरा मामला दुर्ग के नंदिनी थाना अन्तर्गत गांव गिरहोला का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी…

ADVERTISEMENT