• Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा मानकों व नियमों का पालन करने दी गई समझाइश..

पुलिस ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा मानकों व नियमों का पालन करने दी गई समझाइश..

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने धमतरी पुलिस उतरी मैदान में…

 

धमतरी – धमतरी पुलिस ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा मानकों व नियमों का पालन करने दी गई समझाइश. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही…

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण काल में लाकडाउन के दौरान संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु शासन के निर्देशानुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए जारी निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने निर्देशित किया गया है।

धमतरी पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाना अति आवश्यक है, इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में धमतरी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मकई चौक में एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों सदर बाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए पी ए सिस्टम के माध्यम से आम नागरिकों को समझाइश दी गई।
पैदल पेट्रोलिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के साथ शहर के सभी थाना प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT