• Chhattisgarh
  • crime
  • politics
  • भाजयुमो नेता अतुल पहुंचे ट्रैफिक टावर… बाइक चालको को दिया हेलमेट… साथ ही पुलिस कप्तान रहे मौजूद…

भाजयुमो नेता अतुल पहुंचे ट्रैफिक टावर… बाइक चालको को दिया हेलमेट… साथ ही पुलिस कप्तान रहे मौजूद…

भाजयुमो नेता अतुल पहुंचे ट्रैफिक टावर… बाइक चालको को दिया हेलमेट… साथ ही पुलिस कप्तान रहे मौजूद…

भिलाई। हेलमेट के प्रति लोगो को जागरूक करने व दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करे इस कड़ी में आज नेहरू नगर ट्रैफिक टावर पहुँच भिलाईकैनडू पर्वत फ़ाऊण्डेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने ज़िला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला व ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर को 100 हेलमेट सप्रेम भेंट किया ,इस अवसर पर अतुल पर्वत ने यह अपील की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जो दो पहिया वाहन चलाते है। उनको यह हेलमेट जीवनदायिनी साबित होगी , इसके साथ ही हम सभी जब भी दो पहिया वाहनों में सवार होकर घर ने निकले हेलमेट लगाकर ही निकले। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक व यातायात के सभी टी.आई व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी उपस्तिथ थे । कार्यक्रम में अंत में ट्रैफिक डीएसपी ठाकुर ने भिलाई कैन डू के प्रति आभार व्यक्त किया ।

ADVERTISEMENT