- Home
- Chhattisgarh
- social news
- भिलाई में दो दिन और लगेगा दिव्य दरबार….
भिलाई में दो दिन और लगेगा दिव्य दरबार….
भिलाई में दो दिन और लगेगा दिव्य दरबार….
दुर्ग। दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में भिलाई के शुद्धिकरण हेतु विभिन्न ख्याति प्राप्त कथा वाचक भिलाई
की इस धरा पर भिलाई के गणमान्य श्री राम भक्तों को भक्ति का रस पान करा रहे है l
सभी सनातनियों के लिये हो रहे इस दिव्य आयोजन में मनोकामना पूर्ति 108 कुंडीय हनुमत यज्ञ जो 16 से 22 फरवरी तक निरंतर हो रहा हैं l इस यज्ञकुंड में आहुति देने वाले सभी भक्तगण भारत देश की पारंपरिक वेषभूषा पुरुष धोती कुर्ता व मातृशक्ति साड़ी में उपस्थित होते है l यज्ञ में बैठने वाले परिवार यज्ञ के समाप्त होने पर मानसिक शांति मिलने की बात को स्वीकार कर रहे है और इस भव्य आयोजन में कथा वाचन का शुभारंभ कथा व्यास व दिव्य दरबार वाले श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज के माध्यम से हुआ और इस दो दिनों में भिलाई वासियों ने कई अचंभित करने वाले दृश्य देखें l अतः भिलाई वासियों के विशेष अनुरोध पर श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज और दो दिनों तक भिलाई में रहकर अपनी कथा व दिव्य दरबार के माध्यम से भक्तगणों के कष्टों का निवारण करेंगे l
वही आयोजन में हो रही संध्या की हनुमत महाआरती का स्वरूप भक्तों को उज्जैन में होने वाली महाकाल भस्म आरती व गंगा तट पर होने वाली गंगा आरती का स्वरूप दिखाई देता हैं l