- Home
- Chhattisgarh
- crime
- 26 वर्षीय महिला फंदे पर लटकती मिली….
26 वर्षीय महिला फंदे पर लटकती मिली….

26 वर्षीय महिला फंदे पर लटकती मिली….
भिलाई । भिलाई के सुपेला थाना अन्तर्गत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पीछे पांच रास्ता निवासी रचना 26 वर्षीय घर के एक कमरे में फंदे से लटकती मिली… जैसे ही पांच वर्षीय बेटी ने अपनी मां को देखा वह रोने लगी तत्काल आसपास के सभी लोग कमरे के पास पहुंचे तो दंग रह गए… फंदे पर लटकती रचना को शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया… पति ने बताया मोबाइल पर हमेशा रहती थी व्यस्त बच्चों पर ध्यान नहीं था आज काम से जैसे ही पति भूपेंद्र साहू घर पंहुचा पत्नी को मोबाइल पर देख कहां दिन भर मोबाइल पर रहती है उसके बाद घर से वह चला गया…. कुछ देर बाद मोहल्ले व घर वाले ने फोन किया कि उसकी पत्नी फंदे पर लटक गई है तत्काल वह घर पहुंचा। मृतिका का पति भूपेंद्र टाइल्स लगाने का काम करता है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





