• Chhattisgarh
  • politics
  • सौर ऊर्जा की रौशनी से जगमगायेग दुर्ग… विधायक गजेंद्र यादव की मांग पर 16 नग सोलर हाई मास्क की मिली स्वीकृति…

सौर ऊर्जा की रौशनी से जगमगायेग दुर्ग… विधायक गजेंद्र यादव की मांग पर 16 नग सोलर हाई मास्क की मिली स्वीकृति…

सौर ऊर्जा की रौशनी से जगमगायेग दुर्ग…
विधायक गजेंद्र यादव की मांग पर 16 नग सोलर हाई मास्क की मिली स्वीकृति…

दुर्ग। सौर ऊर्जा की रौशनी से जगमगायेग दुर्ग शहर, विधायक गजेंद्र यादव ने शहर के चौक चौराहो पर हाईमास्क लाइट लगाने को लेकर मांग किये थे जिसे अक्षय ऊर्जा विभाग ने स्वीकृति दे दी है, अब रात्रि के समय आवागमन में और सुगम होगा।
चौक चौराहा पार करते समय रात्रि में पर्याप्त रौशनी नहीं होने वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जिसे लेकर दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने गली मोहल्ले और चौराहो पर हाईमास्क लगाने की मांग किये थे। विधायक गजेंद्र यादव ने जनसुविधा को देखते हुए, अक्षय ऊर्जा विभाग को सौर पैनल से संचालित 16 नग हाईमास्क लाइट की मांग किये थे जिसे विभाग ने स्वीकृति दे दी है, जिसे अधिक भीड़ भाड़ वाले तथा आवश्यकता अनुसार चौराहे पर लगाया जायेगा। चौराहो पर हाईमास्क लाइट लगने से आस पास पर्याप्त रौशनी मिलेगी इससे रात्रि के समय आने जाने में सुलियत होगी। सोलर पैनल से संचालित हाईमास्क लाइट लगने से बिजली की बचत भी होगी।

ADVERTISEMENT