• Chhattisgarh
  • politics
  • सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत….

सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत….

सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत….

भिलाई। सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत… जानकारी के मुताबिक भिलाई के सुपेला निवासी राहुल प्रसाद अपनी मां और बहन व भाई के साथ अलग अलग बाइक में एम्स दाखिल नाना की तबियत देखकर वापस आ रहे थे तभी कुम्हारी के राहुल की बाइक का दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके बाद उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना में मृतक की मां और बहन को भी चोट आई है। मृतक को पीएम के लिए सुपेला मर्चुरी पुलिस लेकर पहुंची…पूरा मामला दुर्ग के कुम्हारी थाना अन्तर्गत का है…

ADVERTISEMENT