• business
  • Chhattisgarh
  • social news
  • गांव के जीरो शहर म हिरो 9 फरवरी से पूरे प्रदेश में होगी रिलीज…युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगी ये फिल्म-मनोज राजपूत

गांव के जीरो शहर म हिरो 9 फरवरी से पूरे प्रदेश में होगी रिलीज…युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगी ये फिल्म-मनोज राजपूत

गांव के जीरो शहर म हिरो 9 फरवरी से पूरे प्रदेश में होगी रिलीज…

युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगी ये फिल्म-मनोज राजपूत

भिलाई। एम आर फिल्म्स के बेनर तले एवं विक्रम राजपूत द्वारा निर्मित व
छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक उत्तम तिवारी के निर्देशन में बनी मनोज
राजपूत, बॉलीवुड अभिनेता भगवान तिवारी, इशिका यादव, नेहा शुक्ला, इशानी
घोष स्टारर फिल्म गांव के जीरो शहर मा हिरो आगामी शुक्रवार 9 फरवरी को
पूरे छग में 34 सिनेमा घरो में एक साथ
प्रदर्शित होने जा रही है। उक्त जानकारी मनोज ले आउटस के संचालक एवं एम
आर फिल्म्स के कोऑर्डिनेटर मनोज राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
फिल्म के हिरो मनोज राजपूत ने आगे बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढी,
भोजपूरी व तेलगू फिल्मों के एक्टर प्रदीप शर्मा, हास्य के धमाका संजय महानंद, छत्तीसगढी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र चौबे, अर्जुन
परमार, पुष्पेन्द्र सिंह, उपासना वैष्णव, सलीम अंसारी, पप्पू चन्द्राकर,जयराम भगवानी, संजीव मुखर्जी सहित छॉलीवुड के कई बडे नामचीन अभिनेताओं ने काम किया है और इन सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के छग में लाखों लोग प्रशंसक है।  इस फिल्म का भी संगीत छॉलीवुड के इकलौते बेस्ट संगीतकार
सुनील सोनी ने किया है, जबकि कथा,पटकथा, व कुछ गीत उत्तम तिवारी ने लिखा
है। इस फिल्म के सहायक निर्देशक अर्जुन परमार है। उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म युवाओं को प्रेरणा देने वाली फिल्म है जो
दुर्ग के धमधा विकासखंड के खजरी गांव के निवासी मनोज राजपूत के जीवन के
संघर्ष की कहानी है जो एक गरीब परिवार से शहर आकर छोटा मोटा काम करते हुए
किस प्रकार पहले एक बिल्डर्स के साथ ही बडे बिजनेस मैन बनते है और उसके
बाद वे छॉलीवुड के हिरों बनते है। श्री राजपूत ने आगे कहा अब मैने
छॉलीवुड में कदम रखा है मैं छॉलीवुड को नई उंचाईयों तक काम के जरिये लेकर
जाना चाहता हूं।
उन्होंने आगे बताया कि मैं गांव गांव जा रहा हूं, और बच्चों व युवाओं को
प्रोत्साहित करने का काम कर रहा हूं कि आप अपने आपको गांव में रहकर जीरो
मत समझो आप वास्तव में हिरो हो और आप सब कुछकर सकते है, अब आपका कंफिडेंस
होना चाहिए और आपका एक विजन होना चाहिए। जब कोई काम करता है तो उनके बारे
में कई लोग पॉजेटिव बताते है और कई लोग निगेटिव बात करते है तो मैं किसी
की परवाह नही करता जो मेरी तारीफ करते है तो मैं ज्यादा खुश नही होता
बल्कि जो मेरी कमी निकालता है और बताता है तो उस समय मेरी उर्जा बाहर आ
जाती है और मैं अपनी कमी को दूर करता हूं, मैं हमेशा चर्चाओं में रहता
हूं, लोग मेरे बारे में कौन क्या कहता है उसकी परवाह नही करता हूं और मैं
ये सोचता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं और कैसे आगे बढ सकता हूं।

ADVERTISEMENT