- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- जयंती मनाने संगठन की बैठक में रूप रेखा तैयार की गई….
जयंती मनाने संगठन की बैठक में रूप रेखा तैयार की गई….

जयंती मनाने संगठन की बैठक में रूप रेखा तैयार की गई….
भिलाई। सोमवार को सर्व संत शिरोमणि रविदास समाज संघ के द्वारा इंडियन कॉफी हाउस में 24 फरवरी संत रविदास जी की जयंती मनाने के उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी क्षेत्र से सभी पदाधिकारी और समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे इसमें समिति के तरफ से आने वाले 24 फरवरी को गुरू संत रविदास की जयंती के अवसर पर विशेष प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई और यह संकल्प लिया गया कि इस वर्ष पूरा दुर्ग भिलाई एक साथ संगठित होकर एक क्षेत्र में बाबा धाम पर विशेष तौर पर कार्यक्रम मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में पूरा जिला दुर्ग का रविदासिया समाज सम्मिलित होंगे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





