- Home
- Chhattisgarh
- politics
- खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन का सम्मान…
खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन का सम्मान…

खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन का सम्मान…
भिलाई। विधायक रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर भिलाई का खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा दशहरा मैदान शांति नगर में गुलदस्ता एवं फुलों के हार द्वारा सम्मान किया गया एवं नये वर्ष की शुभकामनाओं के साथ नवनिर्वाचित विधायक होने पर बधाई पत्र दिये। विधायक महोदय के द्वारा भी कुनबी समाज संगठन को जो भी आवश्यकता होगी उसमे सहयोग करने का आश्वासन दिये। सम्मान समारोह मे समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नाकतोड़े, सचिव रवि प़धान, उपाध्यक्ष मुकेश नाकतोड़े, बबलू नाकतोड़े,सुरेश मिसार, सूरजलाल ठाकरे, अनील नाकतोड़े, कोशाध्यक्ष रवि आठोड़े, मीलचंद जोशी, सह सचिव निलेश जोशी, रूपक मिसार, सुनील ठाकरे, मुन्ना नाकतोड़े, जगदीश ठाकरे, द्वारका ठाकरे ,डी डी ठाकरे एवं निम्नलिखित महिला सदस्यों की भी भागीदारी रही संध्या नाकतोड़े शैल नाकतोड़े रानी ठाकरे वनीता ठाकरे अंजू अनमोले
रीता ठाकरे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





