- Home
- Chhattisgarh
- crime
- सडक सुरक्षा माह के 22वें दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता को रेखांकित करते हुए रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया….
सडक सुरक्षा माह के 22वें दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता को रेखांकित करते हुए रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया….
सडक सुरक्षा माह के 22वें दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता को रेखांकित करते हुए रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया….
रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता में 21 विद्यालय के 197 विद्यार्थी सम्मिलित हुए…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा ग्राम पीसेगांव में कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को यातायात का नियम के संबंध में जानकारी प्रदान कर नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माता एवं बहनो से अपील की गई की अपने घर में किसी को भी नशे की हालत में वाहन न चलाने दें….
गांव के मेघावी छात्र छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्ग पुलिस की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया…
सडक दुर्घटनाओं में घायलो की मदद करने वाले ट्राफिक मितान को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया….
भिलाई। सडक सुरक्षा माह के 22वे दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश एवं सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व मे चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक को स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए यातायात नियम संबंधित रंगोली एवं पेटिंग का आयोजन शहीद पार्क सेक्टर 05 भिलाई में किया गया।
आज के इस रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता में 21 विद्यालय के 197 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें रंगोली में 25 एवं पेटिंग में 172 विद्यार्थी प्रतिभागी बने उक्त प्रतिभागियों द्वारा यातायात नियमों एवं सडक दुर्घटनाओं के कारणों को रेखांकित करते हुए रंगोली एवं पेटिंग बनाया गया उक्त प्रतियोगिता के दौरान बच्चो के उत्सावर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग सहपरिवार आज के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में सम्मलित होनेे वाले प्रथम पांच दोनो वर्गा कक्षा 6वी से 8वीं एवं 9वीं से 12वीं चयनित विद्यार्थियों को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम 14 फरवरी 2024 को सम्मानित किया जावेगा एवं प्रतियोगिता में सम्मलित होने वाले समस्त प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम पीसेगांव में आयोजित लोक कला महोत्सव के दौरान ग्रामवासियो को संबोधन करते हुए सर्व प्रथम यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने चलाये जा रहे सडक सुरक्षा माह से अवगत कराते हुए नाबालिक वाहन को चलाने न दे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने बिना लायसेस न चलाने तथा सडक दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सडक दुर्घटना से अवगत कराते हुए माता एवं बहनो से अपील की गई की अपने घर में किसी को भी नशे की हालत में वाहन चलाने न दे इसी प्रकार हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने हेतु अपील की गई।
सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियम का पालन करने एवं सडक दुर्घटना से होने वाले हानि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अपने जीवन में अमल करने व अपने दोस्त, परिवार, रिश्तेदार और अपने परिजन है उनको हेलमेट/सील्ट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियम का पालन करने हेतु समझाया गया। इसके साथ साथ उप निरीक्षक संकल्प राय के द्वारा साईबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए साईबद ठगी से बचने हेतु सुझाव दिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर, विध्यरांज, यातायात जोन प्रभारी दुर्ग यशकरण धु्रवे, थाना प्रभारी पुलगांव उप निरीक्षक संकल्प राय तथा यातायात के कर्मचारी उपस्थित रहें।