- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- politics
- महतारी वंदन के पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने वार्डो तक पहुंचेंगे निगम कर्मी…
महतारी वंदन के पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने वार्डो तक पहुंचेंगे निगम कर्मी…
महतारी वंदन के पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने वार्डो तक पहुंचेंगे निगम कर्मी
रिसाली । महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने निगम कर्मी आज सोमवार से वार्डो तक पहुंचेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार की राशि दी जाएगी। शिविर के लिए रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रोहित साहू भी उपस्थित थे।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने ने महतारी वंदन योजना के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ हर पात्र महिला हितग्राहियों को दिलाने कहा। इसके लिए हितग्राहियों की सुविधा का ध्यान रखते निगम क्षेत्र के सभी वार्ड स्तर पर शिविर लगाने कहा। शिविर सोमवार से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चिन्हित स्थानों पर लगेगा। साथ ही मुनादी भी कराया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि अन्य पेंशन धारी महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
योजना के लिए पात्रता
महतारी वंदना योजना में केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला ही आवेदन कर सकती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। महतारी वंदना योजना का लाभ केवल राज्य की विवाहित महिला ,और तलाकशुदा , परित्यकता महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाली महिला की कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होनी चाहिए एवं सालाना आय 5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।