- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- हैंगिंग बोर्ड बनाकर लोगों को जागरूक कर रही स्वयंसेवी संस्था…
हैंगिंग बोर्ड बनाकर लोगों को जागरूक कर रही स्वयंसेवी संस्था…
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैंगिंग बोर्ड बनाकर लोगों को जागरूक कर रही स्वयंसेवी संस्था
दुर्ग – जिले के कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से छत्तीसगढ़ स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अघ्यक्ष श्री रवि नायर तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था द्वारा जिले के सभी पुलिस थानों, अस्पतालों, बैंकों, नगर निगम कार्यालय, शहर के सभी भीड़ वाले इलाकों, शहर के शासकीय और अशासकीय वाहनों तथा शहर के सभी चिन्हांकित स्थानों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर, टेबल बोर्ड, हैंगिंग बोर्ड व सेल्यूट बोर्ड लगाकर जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री नायर के बताया कि सभी पुलिस थाना, अस्पतालों, बैंको व नगर निगम कार्यालय के गेट के पास कोरोना के माॅडल के साथ कोविड फाइटर्स के लिए सम्मान बोर्ड वाला प्रतीक चिन्ह लगाया जायेगा। कलेक्टर ने संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। कलेक्टर से भेंट के दौरान संस्था के संयोजक श्री जी. एस. ठाकुर, राजेश जोशी व बी. एन. पाणिग्राही मौजूद थे।