- Home
- Chhattisgarh
- politics
- लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा पिनाकल आफिस मॉडल टाउन में ध्वजारोहण किया…
लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा पिनाकल आफिस मॉडल टाउन में ध्वजारोहण किया…
भिलाई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा पिनाकल आफिस मॉडल टाउन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि रीजन चेयरपर्सन ला.रश्मि लाखोटिया एवं जोन चेयरपर्सन ला.नम्रता चाने जी ने ध्वजारोहण किया ।सभी ने तिरंगे को सलाम कर राष्टगान गाया। बच्चों को मिठाई फल,चॉकलेट एवं बिस्किट वितरित किये गए । बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर कविता सुनाई एवं तिरंगे के रंग के बैलून उड़ा कर अपनी खुशी का इज़हार किया।इस कार्यक्रम में क्लब के चार्टर मेम्बेर्स को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चार्टर प्रेसीडेंट रश्मि लखोटिया,नम्रता चाने, रेविका बेदी,एवं सरिता राठौर उपस्थित थी। साथ ही पास्ट प्रेसीडेंट मीना सिंह,सचिव शालिनी सोनी, अंजना विनायक, शोभा डोगरा,डॉ. शुभ्रता नागपाल आदि सदस्य उपस्थित थे।