- Home
- Chhattisgarh
- crime
- राज्य का पांचवा रीजनल फॉरेसिंक साइंस लैब भिलाई के सेक्टर 4 में शुरु…
राज्य का पांचवा रीजनल फॉरेसिंक साइंस लैब भिलाई के सेक्टर 4 में शुरु…
भिलाई। दुर्ग और राजनांदगांव संभाग में अब क्राइम की गुत्थी सुलझाने में और तेजी आएगी। क्योंकि अब फॉरेसिंक टेस्ट के लिए पुलिस रेंज को रायपुर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आज राज्य का पांचवा रीजनल फॉरेसिंक साइंस लैब भिलाई के सेक्टर 4 में शुरु हुआ। सांसद विजय बघेल ने आज इसका लोकार्पण कर कहा कि इस लैब के शुरू होने से इसका सीधा फायदा पुलिस और न्यायिक जांच प्रक्रिया में मिलेगा। जांच की रिपोर्ट जल्दी मिलने से पीड़ितों को भी जल्द न्याय मिल सकेगा। इस मौके पर एडीजी राजेश मिश्रा ने फॉरेसिंक लैब के बनने से न सिर्फ पेडिंग मामलों में कमी आएगी, बल्कि राज्य के लैंब पर भी निर्भरता कम होगी। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोरसेवाडा, दुर्ग आईजी बीएन मीणा, राजनांदगांव आईजी राहुल भगत, एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।