- Home
- Chhattisgarh
- CSPDCL
- क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर 01 एवं क्षेत्रीय स्तर पर 06 कर्मचारियों को मिला सम्मान….
क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर 01 एवं क्षेत्रीय स्तर पर 06 कर्मचारियों को मिला सम्मान….
क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर 01 एवं क्षेत्रीय स्तर पर 06 कर्मचारियों को मिला सम्मान….
दुर्ग । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश के महान बलिदानी सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह में श्री जामुलकर द्वारा पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष महोदय के संदेश का वाचन करते हुए विभागीय कार्यों की प्रगति के विषय में अवगत कराया गया। इस अवसर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुर्ग क्षेत्र के छः कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तकनीशियन वितरण श्री हेमंत कुमार देवांगन, लाइन सहायक श्रेणी दो श्री मोहन लाल साहू एवं श्री रामकुमार वर्मा, कार्यालय सहायक श्रेणी दो श्रीमती कनीज फातिमा, परिचारक श्रेणी एक (लाइन) श्री अनिल कुमार सिंह एवं कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्री जितेन्द्र जैन को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, 01 हजार रुपए एवं रजत मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्तरीय विभागीय लेखा प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री टी.रमेश एवं श्री युगल किशोर साहू को भी रजत पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर जोन में लाइन परिचारक श्रेणी-एक श्री रामचरण वर्मा को जिला प्रशासन द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिलास्तर पर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज एवं श्री तरुण कुमार ठाकुर सहित सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं विभाग के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।